खुले आसमानों के नीचे पड़ा किसानों का ''सोना''

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 12:54 PM (IST)

खन्ना(कमल): आज दोपहर बाद आए भारी तूफान और बारिश दौरान अनाज मंडी खन्ना में गेहूं की लिङ्क्षफ्टग से रहती बोरियां नीले आसमान नीचे ही पड़ी रहीं, चाहे मंडीकरण के अधिकारियों की तरफ से यह कहा जाता रहा है कि गेहूं की सांभ-संभाल के प्रबंध पूरे किए हुए हैं, परन्तु फिर भी कई स्थानों पर गेहूं बिना तिरपालों से ही पड़ी दिखाई दी, जिसके साथ मंडी बोर्ड के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगता दिखाई दिया। 

इन अधिकारियों की लापरवाही के साथ सरकार की करोड़ों की गेहूं के खराब होने का अंदेशा भी लग रहा है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश आदि आने की संभावना है। एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में गेहूं की आमद चाहे अब नाममात्र ही रह गई है परन्तु लिफ्टिंग का काम अभी भी बीच में ही पड़ा है। गेहूं की ढुलाई का काम अभी भी बहुत धीरे चल रहा है। जिस करके मंडी में गेहूं के अंबार लगे हुए हैं। 

Vatika