किसान संगठनों ने घेरा डी.सी. दफ्तर, रखी ये मांगे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 10:42 PM (IST)

लुधियाना ( पंकज ) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से किसानी मांगों को लेकर डी.सी. दफ्तर के बाहर शुरू किए दए पांच दिवसीय रोष धरने में शामिल किसानों ने सरकार खिलाफ जम कर रोष प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगो को तुरंत स्वीकार करने की मांग की। रोष प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए मोर्चा के महासचिव सौदागर सिंह, जगमीत सिंह, मास्टर चरणजीत सिंह, परमवीर सिंह, कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकार चाहे केंद्र की हो या फिर पंजाब की,  किसानों के साथ दशकों से धोखा होता रहा है। किसानों को गुमराह कर सिर्फ वोट बैंक के तौर पर ही उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन तीन कृषि बिलों ने देश भर के किसानों को एकजुट करने का जो सराहनीय कार्य किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन दौरान शहीद होने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजे सहित नौकरी देने सहित धान की फसल के हुए नुकसान का मुआवजा, गन्ने की पूरी कीमत, ख़ुदकुशी करने वाले किसान का पूरा कर्जा माफ करने सहित उनकी अन्य मांगो को तुरंत स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में हो रही बेअदबी की घटनाएं गहरी साजिश का हिस्सा है, जिससे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, सरकार इसकी गहरी जांच करे और इसके लिए जिम्मेवार लोगों को बेनकाब करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News