कपड़ा फैक्टरी में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 02:28 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश): चंडीगढ़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र फेज-8 में कपड़े की फैक्टरी में अचानक शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में मशीनरी व लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। फैक्टरी मालिक गगन पाहवा ने कहा कि उनकी दास फैब्रिक्स ट्रेडर्स नाम से कपड़े की फैक्टरी है।

जब सुबह करीब 9.15 बजे उन्हें वर्करों ने फोन पर सूचना दी कि फैक्टरी में आग लग गई है तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को आग बारे सूचना दी और स्वयं भी फैक्टरी के लिए घर से रवाना हो गए। जिस समय आग लगी तब काम चल रहा था लेकिन सभी वर्करों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल कर्मियों ने 3-4 घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गगन ने कहा कि फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है और नीचे कपड़ा तैयार किया जाता है।

वर्कर ने बताया कि जब उसने प्लांट में मशीन चालू की तो अचानक शॉर्ट-सॢकट से बिजली की तारों में से निकली चिंगारियां कपड़ों के रोल पर गिर गईं और भीषण आग ने मशीनरी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से 70 लाख के करीब मशीनें, तैयार कपड़ा व बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए हैं।
 

Vatika