नाड़ को लगी आग फैक्टरी तक पहुंची, जमीन मालिक नामजद

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 12:50 PM (IST)

साहनेवाल(जगरूप): एक धागा फैक्टरी में लगी आग को लेकर यहां चौकी रामगढ़ की पुलिस ने साथ वाली जमीन के मालिक के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। फैक्टरी मालिक ऋषि बंडा ने बताया कि उनकी गांव ऊंची मंगली के नजदीक लक्ष्मी धागा मिल है।

बीती 9 मई की दोपहर को साथ वाली जमीन के मालिक सुखदेव सिंह ने अपनी जमीन में नाड़ को आग लगा दी जिससे आग भड़क कर उनकी फैक्टरी में पहुंच गई। जिससे फैक्टरी के अंदर करीब 10 लाख का नुक्सान हो गया। चौकी पुलिस ने ऋषि बंडा के बयानों पर सुखदेव सिंह के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जमीन मालिक सुखदेव सिंह ने कहा कि उसने करीब 20 दिन पहले ही अपनी फसल काट दी थी तथा जमीन पूरी तरह से खाली थी।

जबकि फैक्टरी के साथ ही कुछ बाहरी लोगों की जमीन भी खाली पड़ी हुई है जिसमें घास-फूस उगी हुई है। आज उसके खिलाफ  नाड़ को आग लगाने का मामला दर्ज हुआ है। जबकि जमीन पर कोई नाड़ नहीं थी। सुखदेव सिंह ने उल्टा आरोप लगाया कि यह सब कुछ उसकी जमीन को हड़पने के लिए किया जा रहा है। 

Vatika