शेरपुर बाजार के पास स्क्रैप को लगी आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:10 AM (IST)

लुधियाना(मुकेश): शेरपुर 100 फुटा रोड के पास खाली जगह पर लगे स्क्रैप के ढेर में भीषण आग लगने से रविवार को लगने वाले बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों एवं दुकानदारों के बीच में अफरा-तफरी मच गई। आग इस कदर भीषण थी कि सारा इलाका काले धुएं के बादलों से भर गया।

सूत्रों के मुताबिक खाली जगह के पास खेल रहे बच्चे आग में फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस बीच दुकानदारों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी, जो मौके पर पहुंच गई।  फायर मुलाजिम हरीश कुमार ने कहा कि स्क्रैप में लगी भीषण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी पर काबू पा लिया गया। हादसा टल गया। 

प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरी मालिकों व निगम के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं दुकानदारों ने प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरी मालिकों व निगम द्वारा लगे ढेरों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि कुछ फैक्टरियों द्वारा खाली जगह पर ज्वलनशील स्क्रैप फैंकी जा रही है, जिसे किसी ने आग लगा दी, जबकि विभाग के अफसर कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं।  

Vatika