साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:00 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): थाना फोकल प्वाइंट के इलाके चंडीगढ़ रोड पर बोन बैंड के नजदीक साइकिल पाट्स बनाने वाली फैक्टरी में रविवार को आग लग गई। आग लगने से अंदर पड़ा लाखों की पैकिंग और रॉ मैटीरियल जलकर राख हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की लगभग 30 गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रिंस इंटरनैशनल के मालिक प्रिंस बांसल निवासी दुगरी ने बताया कि रविवार के कारण फैक्टरी बंद थी।

दोपहर लगभग 4.15 बजे सिक्योरिटी गार्ड हरजिंदर सिंह ने फोन कर आगजनी बारे जानकारी दी। मालिक के अनुसार उनकी फैक्टरी में साइकिल पार्ट्स बनते है। आज शार्ट सर्किट से पहली मंजिल पर पड़े पैकिंग के मैटीरियल को आग लग गई। पता चलते ही फैक्टरी के एक भाग मे निर्माण कार्यों में लगी लेबर ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। 

Anjna