सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से पटाखे हुए महंगे

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 02:40 PM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): दीवाली नजदीक है और बिना पटाखों के दीवाली की कल्पना नहीं की जा सकती है। वहीं अब दीवाली से पहले माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन मुताबिक ही पटाखे बेचे और जलाए जाएंगे। मगर होलसेल पटाखा मार्कीट ने बड़ी जद्दोजहद के बाद दाना मंडी बहादूर के रोड पर कुछ पटाखों की दुकानों को सजा लिया है, जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन 4 दिनों में पटाखें के स्टाक को बेचकर अपनी भरपाई कैसे पूरी कर पाएंगे। एक तरफ जहां सुप्रीमकोर्ट का आदेश है, वहीं पटाखे महंगे दामों पर बिकने से खरीदारों को इसकी दोगनी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है, लेकिन कोर्ट ने भी सिर्फ उन्हीं पटाखों को बेचने की इजाजत दी है, जिससे कम प्रदूषण होगा।

बच्चों के लिए बेहतरीन पटाखें उपलब्ध 
पटाखा मार्कीट में खरीदारों की जहां भारी भीड़ है, वहीं ब‘चे भी अपने मनपसंद के पटाखों को लेने के लिए अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ खरीदारी कर रहे हैं। जैसे चक्करी, सायरन चक्करी, अनार, माचिस, फुलझडिय़ां, गंगा-जमुना, राकेट आदि उपलब्ध हैं।  

पटाखे चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
-बच्चों को कभी भी अकेले पटाखें न चलाने दें।
-पटाखें फोड़ते समय पानी की व्यवस्था करके फोड़ें।
- बच्चों के लिए हमेशा कम क्षमता वाले ही पटाखे खरीदें।
-पटाखें के फीते में आग लगाने के बाद कुछ पटाखे नहीं फूटते हैं तो उनको कभी दोबारा न फोड़े।
-बच्चों के ऊपर नजर बनाए रखें।
- हाथ में  पकड़कर पटाखे न चलाएंं।
-जलने पर तुरंत साफ व ठंडे पानी से जले हुए स्थान को धो लें। 

Vatika