फूड सेफ्टी टीम ने आलमगीर में की आटा मिल पर छापामारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:43 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): फूड एंड ड्रग कमिश्नर काहन सिंह पन्नु ने पुख्ता सूचना के आधार पर बनाई विशेष टीम के आलमगीर स्थित एक आटा मिल में छापामारी कर 2 हजार क्विंटल खराब गेहूं बरामद कर उसे सील कर दिया। इस खराब गेहूं का इस्तेमाल सही गेहूं के साथ मिक्स करके आटा बनाने में किया जा रहा था। 

छापेमारी टीम के संगरूर के फूड सैक्रेटरी अफसर रविन्द्र गर्ग, डेयरी विकास विभाग के डिप्टी डायरैक्टर जसबिन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी शामिल थे। रविन्द्र गर्ग ने बताया कि लुधियाना के निकट आलमगीर गाव में स्थित भगवती, एग्रो प्रोडक्ट्स में जब टीम पहुंची तो वहां 35 हजार किं्वटल गेहूं स्टाल में रखी हुई थी। इसमें 15,000 क्विंटल गेहूं सही थी जबकि बाकी गेहूं 2-3 साल पुरानी थी जो खराब होकर काली पड़ चुकी थी। 

मौके पर उन्होंने देखा कि चक्की में एक तरफ से ठीक और एक तरफ से खराब गेहूं मिल कर आटा पीसा जा रहा है। मौके पर उन्होंने 2 हजार क्विंटल गेहूं जब्त कर सील कर दी है और गेहूं व आटे के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पता चला है कि उक्त मिल बिना एस.एफ.एस.ए.आई. लाइसैंस के चलाई जा रही थी। 

Vatika