चालक ने शार्टकट के चक्कर में रेल ट्रैक पर फंसा ली फॉच्र्यूनर

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 11:22 AM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र): गिल रोड फ्लाईओवर बंद होने के बाद एक फॉच्र्यूनर गाड़ी के सिरफिरे चालक ने जाम से बचने के लिए शार्टकट रास्ता तो अपनाया लिया, लेकिन अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल दी। मामला बुधवार दोपहर धूरी लाइन का है। आमतौर पर इस ट्रैक पर 20 से 25 मिनट के अंतराल में ट्रेन आती-जाती रहती हैं। जिस कारण आसपास के लोग भी सकते में आ गए।

बाबा बालक नाथ मंदिर के पास आत्म नगर की तरफ से आ रहे एक फॉच्र्यूनर गाड़ी के चालक ने शार्ट कट के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार करना चाहा ताकि गिल रोड की तरफ निकला जा सके। लेकिन रेलवे ट्रैक सड़क के स्तर से काफी ऊंचा होने के कारण उसकी गाड़ी वहीं फंस गई। क्षेत्र के रहने वाले राजू खालसा व अन्य लोगों ने बताया कि मौके पर गाड़ी को निकालने में सभी ने सहायता की। करीब पौने घंटे की जद्दोजहद के बाद गाड़ी को पीछे की तरफ धकेल दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News