कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:50 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): थाना हैबोवाल की पुलिस ने दुर्गापुरी हैबोवाल के रहने वाले अजय कुमार की शिकायत पर राजविंदर सिंह निवासी नवांशहर के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एस.आई. परमदीप सिंह के अनुसार पुलिस को 20 मार्च को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपी ने उसे कनाडा भेजने के लिए 23 लाख रुपए में सौदा कर लिया, जिसके बाद घर आकर बेटे का पासपोर्ट व 50 हजार रुपए कैश ले गया।इसके बाद 26 फरवरी को 10 लाख रुपए ओर ले लिए लेकिन उक्त आरोपी ने न तो कनाडा भेजा और न ही पैसे व पासपोर्ट लौटाया, जिसके बाद इंसाफ के लिए उच्चाधिकारियों को शिकायत दी।

विदेश भेजने के नाम 20 हजार की ठगी
विदेश भेजने के नाम पर 20 हजार की ठगी करने और 5 पासपोर्ट अपने पास रखने के आरोप में थाना डिवीजन नं.5 की पुलिस ने अरुण गांधी निवासी सिविल सिटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी गुरचरण सिंह के अनुसार सोमवार को पुलिस पार्टी गश्त दौरान पक्खोवाल रोड़ पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि उक्त आरोपी अमन कम्प्लैक्स में एशियन कोरियर नामक दफ्तर खोला हुआ है। जहां पर भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है।

Vatika