नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगे 25 लाख, 7 लोग नामजद

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 03:50 PM (IST)

साहनेवाल: थाना साहनेवाल की पुलिस ने एक युवक को कनाडा में वर्क परमिट पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की कथित ठगी करने के आरोप में 7 व्यक्तियों को नामजद किया है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में रणवीर सिंह वासी गांव साहनेवाल खुर्द ने बताया कि उसे दिसम्बर-2017 में एक ऑनलाइन वैबसाइट नौकरी डॉट कॉम पर कनाडा में नौकरी दिलाने का पता चला, जिस पर उसने उक्त व्यक्तियों से सम्पर्क किया।

उन्होंने उसे नौकरी दिलाने के लिए 25 लाख की मांग कथित रूप से की। उसने एक चैक के जरिए उन्हें 25 लाख रुपए की पेमैंट कर दी लेकिन इसके बाद उन्होंने न तो उसे नौकरी दिलाई और न ही उसके पैसे वापस किए। थाना पुलिस ने रणवीर की शिकायत पर सांगपिलान्कल, लफुगाला गिवन, आशु कुमार, जोनाथन तालु, जॉॢजयालिनी, सुमिला व ताहिर शाह को नामजद कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

Vatika