जाली मार्का लगा सिलाई मशीनों के पैरों का ट्रक पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:58 PM (IST)

साहनेवाल (जगरूप): एक प्रसिद्ध सिलाई मशीनों के पैरों का भरा हुआ ट्रक थाना पुलिस साहनेवाल की पुलिस ने कब्जे में लेकर उक्त कंपनी के मालिक के खिलाफ  मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर सिमरनजीत कौर ने बताया कि उषा सिलाई मशीन के एक अधिकारी रमेश दत्त ने पुलिस को शिकायत दी कि गिल रोड का रहने वाला एक व्यक्ति उनकी कंपनी का जाली मार्का लगा सिलाई मशीनों के पैर बनाकर एक्सपोर्ट करता है, जो आज भी एक ट्रक ओडिशा भेज रहा है।इस पर उन्होंने साहनेवाल के गुरुद्वारे अतरसार साहिब के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान लुधियाना की तरफ  से आ रहे एक ट्रक को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उसमें से पुलिस को सिलाई मशीनों के पैरों के करीब 400 नग बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जाली मार्का लगाने वाली कंपनी के मालिक रमेश अरोड़ा के खिलाफ  कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

Vatika