खुद को IPS आफिॅसर बताकर Call करने वाले का कांड, हैरत में डाल देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 04:26 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि):फोन कॉल पर खुद को एक आई.पी.एस. आफिॅसर बताकर कोरियर के माध्यम से 4 पाकिस्तानी पास्पोर्ट भेजने के नाम पर डरा धमका कर 12 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने धारा 419,420,120-बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु की है। फिलहाल गुजरात की एक फर्म वासिनी इंटरप्राइजेज़ को नामदज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरअमितेश सिंह निवासी बसंत ऐविन्यू,दुगरी ने बताया कि गत 6 मई को उसके मोबाइल पर फोन आया,फोन करने वाले ने खुद का नाम अमित शर्मा बताया वह उसकी तरफ से एक पार्सल के माध्यम से गल्त सामान कोरियर किया गया है,उसकी तरफ से इंकार करने पर आरोपी ने विश्वास दिलवाया कि उसका आधार कार्ड यूज़ कर फ्रांड किया गय है। जिसके बाद कहां कि आपका फोन मुंबई की क्राइम ब्रांच के आफिॅ सर से अटैच करवा रहा हूं।

जिसके बाद ठग ने खुद का नाम वरुण कुमार आई.पी.एस. बताया कि और धमकाते हुए कहा कि उसके पास से 4 पाकिस्तानी पास्पोर्ट और 140 ग्राम एम.डी.एम.ए मलेशिया है। जिसके बाद बचने के लिए बैंक खाते में पैसे भेजने को कहा। ठगों की बातों में आकर उसने 11 लाख 12 हजार 868 रुपये भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News