सिंगापुर से लौटे व्यक्ति को थमाया कैनेडा का फर्जी वीजा, एम्बैसी ने किया रिजैक्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 09:27 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): सिंगापुर से लौट व्यक्ति व उसके परिवार को महिला एजैंट ने कैनेडा जाने के लिए फर्जी वीजा लगवा कर दे दिया। क्रॉस चैक करने के लिए जब युवक के कैनेडा में रहने वाले भाई ने कैनेडियन एम्बैसी से पता किया तो फर्जी वीजे का पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना सदर की  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच के बाद स्टार कालोनी के रहने वाले तरविंद्र सिंह के बयान पर दुगरी अर्बन एस्टेट की रहने वाली मनप्रीत कौर पत्नी गौरव वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने धोखाधड़ी करने व इमीग्रेशन एक्ट के अधीन कारवाई की है। 


पुलिस को दिए बयान में तरविंद्र सिंह ने बताया कि वह कुछ समय पहले ही सिंगापुर से वापस लौटा था। उसके किसी जानकार ने उक्त महिला जो कि सरकारी विभाग में काम करती है, से मुलाकात करवाई। महिला ने बताया कि वह ट्रैवङ्क्षलग एजैंट का काम करती है और वह उसका व उसके परिवार को मल्टीपल वीजा लगवा देगी। यह कहकर उसने 3 लाख 67 हजार रुपए ले लिए। करीब 7 महीने के बाद महिला ने उसे बताया कि उनका वीजा लग गया और जब उसने पासपोर्ट मांगे तो महिला ने बकाया राशि 2 लाख रुपए देने के लिए कहा। शक होने पर उसने महिला द्वारा दी गई वीजा की कापी अपने भाई को कैनेडा भेजी। उसने जब कैनेडियन एम्बैसी मे वह लैटर भेज कर पता किया तो वह फर्जी निकला। जब इस संबंध में महिला से बात की गई तो उसने उलटा धमकाना शुरू कर दिया और पैसे देने से मना कर दिया। सब-इंस्पैक्टर गुरबख्शीश सिंह ने बताया कि मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।थी।

swetha