बैंकॉक का वीजा लगवाने का झांसा देकर ठगे अढ़ाई लाख

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 01:23 PM (IST)

लुधियाना(अमन): विदेश भेजने का झांसा देकर 2 लाख 50 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जोगिंद्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी काकोवाल लुधियाना की शिकायत पर पुलिस ने रमनजीत सिंह, मनजीत सिंह वासी शंकर नगर, अमृतपाल सिंह वासी गांव जंडेली व कुलदीप सिंह गांव लाचोवाल होशियारपुर के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

शिकायतकत्र्ता ने बताया कि ट्रैवल एजैंट रमनजीत सिंह, मनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह व कुलदीप सिंह ने उनसे बैंकॉक का वर्क वीजा लगवाने हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए ले लिए और 5 महीने तक लटकाते रहे। उन्होंने न तो पैसे लौटाए न वीजा लगवाया। वहीं इस बारे में जांच अधिकारी सुरिंद्र कुमार ने आरोपी रमनजीत सिंह, मनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह व कुलदीप सिंह के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

Vatika