विदेश भेजने का झांसा दे ट्रैवल एजैंटों ने ठगे 13.65 लाख, 3 नामजद

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 04:20 PM (IST)

लुधियाना(अमन): थाना नंबर-5 में हीरा सिंह पुत्र सुभाष चंद्र वासी जवाहर नगर लुधियाना ने शिकायत दी है कि ट्रैवल एजैंट गौरव सूद तथा पूजा सूद ने कैनेडा भेजने के लिए उनसे 12 लाख 75 हजार रुपए ले लिए। काफी महीने बीत जाने के बाद भी वह वीजा लगवाने का झांसा देते रहे ओर न ही वीजा लगवाया न ही पैसे वापस किए।

पुलिस ने ट्रैवल एजैंट गौरव सूद पुत्र अश्विनी सूद तथा पूजा सूद पत्नी गौरव सूद सराभा नगर लुधियाना के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह थाना नमबर 8 में भी जसपाल सिंह पुत्र नानक सिंह वासी हैबोवाल कला लुधियाना तथा अमनदीप सिंह, विकास कुमार आहूजा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने फिनलैंड जाने के लिए ट्रैवल एजैंट हरप्रीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह वासी गांव बजवाड़ा (होशियारपुर) से संपर्ककिया तथा उसको पर व्यक्ति 30-30 हजार रुपए जो कुल रकम 90 हजार बनती है एडवांस में दिए, लेकिन उक्त आरोपी ने न वीजा लगवाया न ही पैसे वावस किए। पुलिस ने उक्त ट्रैवल एजैंट हरप्रीत सिंह के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News