ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 3 काबू

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 12:10 PM (IST)

साहनेवाल(जगरूप): ए.टी.एम. पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन युवकों को चौकी रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पर दो थानों में पहले से धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ने बताया के बीती 20 मार्च को सुधीर कुमार पुत्र राम कुमार निवासी स्पीङ्क्षनग मिल, लखोवाल रोड, कोहड़ा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया के बीती 3 मार्च को वह कोहड़ा चौक में स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक के ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने के लिए गया था, यहां उसके पैसे नहीं निकले तो वहां पर पहले से ही मौजूद हरीश कुमार पुत्र बलदेव चांद निवासी गयासपुर, रणवीर सिंह निवासी मोहल्ला कबीर नगर, व रंजीत सिंह उर्फ चिंटू निवासी शेरपुर ने उससे कहा कि वह पैसे निकाल देते हैं। इस बीच उन्होंने ए.टी.एम. कार्ड बदलकर खाते से 69 हजार रुपये निकलवा लिये। पुलिस को जांच के दौरान सुरेश कुमार व धरमिंद्र सिंह निवासी मेहलों ने बताया कि उनसे भी इन्होंने 20-20 हजार रुपए ठगे थे। पुलिस ने तीनों को अरैस्ट कर लिया है।

Punjab Kesari