स्कूल के अकाऊंटैंट ने की 30 लाख की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:04 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): गुरु नानक पब्लिक स्कूल के अकाऊंटैंट ने 30 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में थाना सराभा नगर की पुलिस ने उसके खिलाफ प्रिंसीपल की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी सुखपाल सिंह के अनुसार पुलिस को 22 दिसंबर 2017 को दी शिकायत में प्रिंसीपल मोना सिंह ने बताया कि स्कूल में गांव खासी कलां का रहने वाला परमिंदर सिंह लगभग 16 वर्षों से बतौर अकाऊंटैंट नौकरी कर रहा था। वर्ष 2017 में जब स्कूल के अकाऊंट की चैकिंग शुरू की गई तो परमिंदर सिंह बहाने लगाने लगा। जांच करने पर पता चला कि उसने स्कूल के साथ लाखों की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस कमिश्रर को लिखित शिकायत दी गई।

Punjab Kesari