फेक ई-मेल एड्रैस से प्रमुख एक्सपोर्टर से ठगे 26 लाख

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:47 PM (IST)

लुधियाना(महेश): सलेम टाबरी पुलिस ने एक फेक ई-मेल के माध्यम से शहर के प्रमुख एक्सपोर्टर से लाखों रुपए ठगने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि एक शातिर ने विदेश में खरीदार को कम्पनी की ई-मेल एड्रैस से मिलती-जुलती फेक ई-मेल एड्रैस पर मेल भेज कर 26 लाख रुपए नकदी अपने खाते में ट्रांसफर करा ली।

शिकायतकर्ता पूनम मेहरा ने पुलिस को बताया कि उनकी कम्पनी यूरोप व अमेरिका में हौजरी गुड्स व गारमैंट्स एक्सपोर्ट करती है। उन्होंने हाल ही में एक कम्पनी को डेनमार्क में माल सप्लाई किया था।जब उन्होंने खरीदार से पेमैंट संबंधी सम्पर्क किया तो उसने बताया कि वह कम्पनी द्वारा बैंक डिटेल के साथ एक मेल के आधार पर 13 अगस्त को 19,270, 20 को 13,689 व 21 को 20,728 डॉलर खाते में जमा करा चुका है। बाद में उन्होंने अकाऊंट नम्बर की छानबीन की तो वह विशाखापट्टनम स्थित आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का निकाला, जो संकाली गोपी चंद के नाम पर सेविंग अकाऊंट नम्बर था।

swetha