कनाडा भेजने की आड़ में लाखों की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 05:02 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): गांव जड़तौली वासी हरपाल सिंह व गांव शाहपुर वासी गुरमीत सिंह ने अपने साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत ए.सी.पी. साऊथ रमनजीत सिंह भुल्लर को सौंपी।

पीड़ितों ने ए.सी.पी. को बताया कि जड़तौली गांव वासी बाप-बेटी ने उनसे यह कहकर 12 लाख रुपए व पासपोर्ट ले लिए कि वह कनाडा में एक ग्रुप लेकर जा रहे हैं और वह उनको भी इस ग्रुप में ले जाएंगे व 2 माह में ही कनाडा भेज दिया जाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि 2 अक्तूबर, 2015 से लेकर आज तक न तो उनको कनाडा भेजा गया और न ही 12 में से 11 लाख रुपए नकदी वापस मिली है।

उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई को अमल में लाकर हमें इंसाफ दिलाया जाए। ए.सी.पी. ने पीड़ितों को पूर्ण तौर पर इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है। इस दौरान पूर्व सरपंच फकीर सिंह, जगविन्द्र सिंह, सर्बजीत सिंह, जगपाल सिंह, बिक्कर सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News