खाता बंद होने का डर दिखाकर ठगे 42 हजार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 04:47 PM (IST)

लुधियाना(राम) : आए दिन ऑनलाइन होने वाली ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने के बाद भी ऐसे मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जब एक प्राइवेट बैंक के खाता धारक के साथ करीब 42 हजार रुपए की ठगी हो गई। जिस संबंधी थाना जमालपुर की पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

दान बहादुर पाल निवासी मुंडीयां खुर्द ने बताया कि गत दिनों उसके फोन पर किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आपका खाता हो गया है, जिसको फिर से चालू करने के लिए आपके फोन पर आए वन टाइम पासवर्ड की जानकारी हमें दें। उक्त व्यक्ति को ओ.टी.पी. की जानकारी देते ही उसके खाते से 42 हजार रुपए निकल गए। जब उसने बैंक से इसकी पूछताछ की तो बैंक ने इस संबंधी किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी। 


बैंक अधिकारी को भी की निशाना बनाने की कोशिश 
उक्त व्यक्ति ने बताया कि एक बैंक अधिकारी को भी किसी ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की थी, मगर उक्त अधिकारी द्वारा अपना वन टाईम पासवर्ड ना बताने के कारण उसके साथ ठगी होने से बचाव हो गया।

Vatika