DC दफ्तर में शुरू हुई फुल बॉडी कोरोना डिसइंफैक्शन टनल

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 11:56 AM (IST)

लुधियाना(पंकज): डी.सी. दफ्तर में आने वाले हर शहरवासी को कोरोना फुल बॉडी डिसइंफैक्शन टनल से निकलकर अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचना होगा । शहर की समाजसेवी संस्था ‘आस-एहसास’ ने इसका निर्माण करवाया है जिसमें से निकलने पर वायरस के जम्र्स को खत्म करने वाला स्प्रे चलेगा जिससे इंफैक्शन खत्म हो जाएगी ।

2 दिनों के निर्माण के उपरांत बुधवार को इस फुल बॉडी डिसइंफैक्शन टनल को शुरू कर दिया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि डी.सी. दफ्तर में कर्फ्यू दौरान भी लोग जरूरी कार्यों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के पास आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी इन्फैक्शन से बचने के लिए इस टनल का निर्माण करवाया गया है जोकि सैंसर युक्त है। इंसान के अंदर जाते ही सैंसर स्प्रे शुरू कर देता है जिससे टनल से गुजरने वाले की पूरी बॉडी डिसइंफैक्शन हो जाएगी। इसके बाद उनकी संस्था सिविल अस्पताल में भी 2 टनल लगवाने जा रही है।  

Vatika