सड़क निर्माण में कोताही बरतने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, महानगर पहुंची चीफ इंजीनियरों की टीम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 05:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : महानगर में बनने के कुछ देर बाद सड़कें टूटने के मामले की जांच शुरू हो गई है, जिसके लिए लोकल बॉडीज विभाग द्वारा चीफ इंजीनियरों की अगुवाई में टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा मंगलवार को नगर निगम में दबिश देकर कई जगह चैकिंग की गई।

यहां बताना उचित होगा कि कांग्रेस सरकार के समय विधानसभा चुनाव में सियासी लाभ लेने के लिए जिन सड़कों का निर्माण करवाया गया था। उनमें ज्यादातर कुछ समय बाद उखडनी शुरू हो गई थी। जिसे लेकर सड़कों को उखाड़ कर दोबारा बनवाने की जगह बी एंड आर ब्रांच के अफसरों ने ठेकेदारों के बचाव में रिपेयर करवाने की बात कही और फिर सर्दी का मौसम होने का हवाला देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की।

इस संबंधी पहुंची शिकायतों का आम आदमी पार्टी की सरकार ने सख्त नोटिस लिया है, जिसके तहत गठित की गई टीम द्वारा सभी जोनों में हाल ही बनाई गई सड़कों की चैकिंग की गई। उनके द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए बनाए गए एस्टीमेट, टैंडर लगाने व वर्क आर्डर जारी करने की प्रक्रिया की क्रास चैकिंग करने के अलावा तारकोल व अन्य मैटेरियल का पूरी मात्रा में प्रयोग न करने को लेकर सैंपल भी लिए गए हैं। जिसमें खामियां सामने आने पर कोताही बरतने वाले बी एंड आर ब्रांच के अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News