इस्सेवाल गैंगरेप : 3 आरोपियों के DNA टैस्ट के लिए पुलिस ने अदालत में दाखिल की अर्जी

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:49 AM (IST)

लुधियाना (मेहरा/कालिया): गांव इस्सेवाल गैंगरेप मामले में आज पुलिस द्वारा पहले दिन गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों का डी.एन.ए. टैस्ट करवाने के लिए स्थानीय अदालत में एक अर्जी दाखिल की गई है। 

पुलिस थाना दाखा द्वारा न्यायधीश अंकित ऐरी की अदालत में दाखिल की गई अर्जी में कहा कि वो गैंगरेप के आरोपी नवांशहर निवासी सादिक अली, गांव चक्क कलां निवासी सूमरू और जसपाल बांगड निवासी जगरूप सिंह उर्फ रूपी का डी.एन.ए. टैस्ट करवाना चाहते हैं। न्यायधीश ने पुलिस की उपरोक्त अर्जी पर 18 फरवरी के लिए नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, पता चला है कि पुलिस ने पीड़िता का स्वैब लेकर उसे मोहाली लैब में भेज दिया है। 

उधर, आज भी गैंगरेप के आरोपियों की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ, जबकि शिकायतकत्र्ता पक्ष की ओर से पेश होने वाले जिला बार संघ के प्रधान परोपकार सिंह घुम्मण ने बताया कि उपरोक्त मामले को शीघ्र निपटवाने और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए अदालत में जल्दी ही चालान पेश करने के लिए दबाव बनाया जाएगा और इस मामले की सुनवाई किसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए सरकार व मुख्य न्यायधीश के पास गुहार लगाई जाएगी।

Vatika