खाद्य आपूर्ति विभाग ने  छापामारी कर 23 गैस सिलैंडर, 2 पाइप व अन्य सामान किया जब्त

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:58 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग घरेलू गैस की कालाबाजारी के खिलाफ सख्त दिखाई देता है। विभाग ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर गैस सिलैंडर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

विभाग के कंट्रोलर सुरिन्द्र कुमार बेरी व ए.एफ.एस.ओ. दमनजीत कौर ने गैस माफिया के खिलाफ 3 दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सलेम टाबरी, जालंधर बाईपास व टिब्बा रोड आदि इलाकों में छापामारी करके 23 गैस सिलैंडर, 1 गैस पलटी बांसुरी व 2 गैस पाइप बरामद किए हैं।इस संबंधी दमनजीत कौर ने बताया कि विभागीय इंस्पैक्टरों चरणप्रीत सिंह, राजेश कुमार, मनप्रीत सिंह व कुलदीप सिंह ने सलेम टाबरी में एक बर्तन स्टोर पर छापामारी करके 1 बड़ा घरेलू गैस सिलैंडर, 5 छोटे सिलैंडर, 1 गैस पलटी बांसुरी व 2 गैस पाइस कब्जे में लिए हैं। दमनजीत के मुताबिक दुकान का मालिक मौके से फरार है।

Vatika