कैप्टन सरकार का नशों की रोकथाम के लिए डोप टैस्ट केवल राजनीतिक स्टंट: लौंगोवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 05:29 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा नशों की रोकथाम के लिए करवाए जा रहे डोप टैस्ट को केवल राजनीतिक स्टंट बताया और कहा कि इस गंभीर समस्या का डोप टैस्ट कोई सार्थक हल नहीं है। इस दौरान लौंगोवाल गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में नतमस्तक होनेे के बाद मीडिया से भी रू-ब-रू हुए।

उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह को कहा कि अब हालात यह हैं कि पंजाब में प्रतिदिन नौजवान नशों के कारण मर रहे हैं, जो चिंताजनक मुद्दा है। लौंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नशों के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए गांव-गांव व शहर-शहर में चेतना मार्च मुहिम की शुरूआत करने जा रही है, जिसमें एस.जी.पी.सी. के सदस्य व स्टाफ पम्फलैट बांटकर जागरूक करेंगे।

इस मौके पर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार व दोआबा जोन के इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने प्रधान एस.जी.पी.सी. भाई गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल, बलविन्द्र सिंह जौड़ा सचिव धर्म प्रचार कमेटी व दर्शन सिंह को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान अवतार सिंह महासचिव, गुरप्रीत सिंह विंकल, जतिन्द्र सिंह रोबिन, रणदीप सिंह डिम्पल, अमरजीत सिंह हैप्पी, ज्ञानी हरजीत सिंह, ज्ञानी दलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News