GST टीम ने 3.30 करोड़ चोरी टैक्स पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:10 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): सैंट्रल जी.एस.टी. कमिश्नरेट टीम ने एक ऐसे यूनिट का पर्दाफाश किया है जो टैक्स वसूल तो कर रहा था लेकिन विभाग को जमा नहीं करा रहा था। यह मामला भारत बॉक्स फैक्टरी से जुड़ा है। इस यूनिट ने अप्रैल 2018 से एक भी रिटर्न फाइल नहीं की है।

विभागीय टीम ने उक्त कम्पनी से 3.30 करोड़ रुपए का टैक्स एकत्रित किया है, जो विभाग को जमा नहीं करवाया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार इनपुट टैक्स क्रैडिट के बाद 70 लाख रुपए की देनदारी बनती थी। विभाग ने इस यूनिट पर जी.एस.टी. अदा न करने की सूरत में यह केस दर्ज किया है। तदोपरांत कम्पनी ने 17.85 लाख जमा करा दिया है और बाकि राशि जल्द जमा करवाने का वायदा किया है।

Vatika