अब सरकारी स्कूलों के मास्टर सीखेंगे जापानी भाषा

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 05:16 PM (IST)

लुधियाना(विक्की) : शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को जापानी भाषा सिखाने का फैसला लिया गया है।

एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब द्वारा जारी पत्र में पंजाब के जिला एस.ए.एस. नगर, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब के 35 ट्रेनर्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन 5 जुलाई को पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन, सैक्टर-17 चंडीगढ़ में किया जा रहा है जिसमें उक्त तीनों जिलों के 35 मास्टर ट्रेनर्स शामिल होंगे।  विभाग पहले चरण में उक्त मास्टर ट्रेनर्स अध्यापकों को जापानी भाषा की ट्रेङ्क्षनग देगा जो अपने जिलों में अध्यापकों को ट्रेंड करेंगे। 

Vaneet