सरकार ने कर्फ्यू में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी की Guideline

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 01:26 PM (IST)

लुधियाना (पंकज) : देश भर में तेजी से फैल रहे करोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में किए लॉकडाऊन दौरान कर्फ्यू में काम करने के लिए दफ्तरों में आने जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए गाइड लाइन जारी की है।

इसके तहत ड्यूटी पर आने जाने के लिए कर्मचारियों को बकायदा परमिशन लेटर जारी किया जाएगाा जिस पर आने जाने का समय निश्चित होगा वहीं उनके शनाख्ती कार्ड को भी कर्फ्यू दौरान मान्यता होगा। बता दे की पिछले कुछ दिनों दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने जाने दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी निरंतर शिकायतें मिलने के बाद वीरवार को जिला प्रशासन ने इस संबंधी अहम फैसला लेते हुए अलग-अलग विभागों के प्रमुखों को अपने स्तर पर ही अपने अधीन कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने जाने के लिए परमिशन लेटर जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है। 

परमिशन लेटर होने के बावजूद भी अगर किसी कर्मचारी को कफ्र्यू में कोई परेशानी आती है तो उसके लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर -9115600161 ,9115600159 ,9115600160  के अलावा प्रशासन के 0161 -240134,9464596757,9417228520  इन नंबरों पर सम्पर्क करने की सुविधा लागू की गई है।

Vatika