मुख्यमंत्री अमरेंद्र व उनके बेटे के खिलाफ दायर शिकायतों पर हुई सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 02:37 PM (IST)

लुधियाना (मेहरा): मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह व उनके बेटे रणइंद्र सिंह के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दायर की गई शिकायतों पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट एस. के. गोयल की अदालत ने इसे 4 फरवरी के लिए स्थगित करते हुए आयकर विभाग को अपनी गवाहियां करवाने को कहा है।

हालांकि आयकर विभाग द्वारा अपने वकील राकेश गुप्ता के माध्यम से डा. अमनप्रीत कौर की गवाही शुरू करवाई गई, जो पूरी नहीं हो सकी। अदालत ने उक्त गवाही व शेष गवाहियों के लिए आज सुनवाई 4 फरवरी के लिए स्थगित कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार बेरी की अदालत ने मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र सिंह की तरफ से दाखिल की गई याचिकाओं पर अपना फैसला देते हुए निचली अदालत को आयकर विभाग की शिकायतों पर दोबारा बहस सुनकर फिर उस पर नया फैसला देने को कहा था। वहीं अदालत ने शिकायतों पर लुधियाना की निचली अदालत द्वारा तलब किए जाने के आदेश को खारिज कर दिया था।
 

Vatika