लुधियाना में भारी ओलावृष्टि, किसान चिंता में डूबे

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): लुधियाना में रात के 10 बजते ही भारी ओलावृष्टि होने से किसान अपनी गेहूं की फसल को लेकर चिंता में डूब गए। कुछ समय के लिए हुई इस ओलावृष्टि से ही धरती पर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आने लगी।

इस ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज जो रात होने तक गर्मी वाला बना हुआ था, वह एक दम से बदल गया। ठंडी हवाओं के बीच व ओलावृष्टि के संग शहरी लोग सैल्फी लेने का अंनद उठाते भी नजर आए। यहां पर यह बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही यह संभावना प्रकट कर दी थी कि आज से लेकर 6 मई तक पंजाब व हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
 

Vatika