2 मि.मी. बारिश से ठिठुरन बरकरार; सुबह धुंध की सम्भावना

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 12:57 PM (IST)

लुधियाना: महानगर के कुछ इलाकों में लोहड़ी पर्व के अवसर पर 2 मि.मी. बारिश हुर्ई है। आज सुबह से लेकर शाम ढलने तक आसमान पर बादलों का जमावड़ा लगा रहा। बारिश की शुरूआत होते ही पतंगे उड़ाने के शौकीनों के चेहरों पर हवाइयां उडऩे लगीं।

सुबह व देर रात को ठिठुरन वाली सर्दी बरकरार है, जबकि दोपहर होते ही मौसम के मिजाज मेें कुछ गर्माहट महसूस की जाने लगी।पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान का पारा 19 व न्यूनतम 7.8 डिग्री सैल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 94 व शाम को 49 फीसदी रिकार्ड की गई है। आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम ठंडा व खुश्क बना रहने के साथ सुबह के समय धुंध की सम्भावना है। 

बता दें कि पावरकॉम के मुलाजिमों के लिए आज का दिन किसी चुनौती से कम नहीं रहा। शायद ही कोई ऐसा इलाका बचा होगा जहां चाइना डोर की वजह से बिजली लाइनें व ट्रांसफार्मर ट्रिप न करे हों। कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली प्रभावित रहने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Vatika