भारी बारिश ने मचाई तबाही, समराला की दाना मंडी में भरा पानी

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 03:44 PM (IST)

समराला (गर्ग): पंजाब में बेमौसमी बरसात ने भारी तबाही की है। खेतों में पक कर तैयार हुई फसल तो नुकसानी ही गई, परन्तु साथ ही मंडियों में आई हुई फसल भी बारिश की मार नीचे आ गई है। समराला की अनाज मंडी में भी बिना तरपाल से खुले आसमान नीचे पड़ी धान की फसल भीग गई है। मंडी में बारिश का पानी भर जाने पर खरीद की धान की बोरियां भीग गईं। हालांकि मंडी में काम करते मजदूरों ने धान की फसल बचाने के लिए इनको तरपालों के साथ ढक्कनें की कोशिश भी की परन्तु भारी बारिश और तेज हवा के चलते सभी प्रयास बेकार हो गए। मंडी की स्थायी पकड़ में फसल को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कच्ची पकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी ने चमकौर साहिब विधानसभा के विकास के लिए किए बड़े ऐलान

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Content Writer

Sunita sarangal