नहीं मिल रहे जारी किए हैल्पलाइन व टोल फ्री नंबर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 09:29 AM (IST)

लुधियाना (पंकज): जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से कोरोना वायरस संबंधी जो टोल फ्री और कंट्रोल रूम नंबर जनता को जारी किए गए हैं, उनके लगातार आऊट ऑफ रीच होने की शिकायतें मिलने के बाद जब इन नंबरों को चैक किया गया तो ज्यादातर मिलाने पर रॉन्ग नंबर निकले और एक नंबर बार-बार मिलाने पर भी व्यस्त मिला।

इससे साफ है की एक तरफ सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारी इस महामारी से नागरिकों को बचाने हेतु जहां दिन-रात एक किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ जनता के लिए विपरीत परिस्थितियों में मुख्य मददगार साबित होने वाले उक्त नंबर प्रयासों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। ‘पंजाब केसरी’ द्वारा सरकार की तरफ से जिला लुधियाना के लिए जारी कोरोना हैल्पलाइन नंबर 0161-24622276 बार-बार मिलाने पर जहां दूसरी तरफ से नंबर नॉट एग्जिस्ट आता रहा वहीं सी.एम.ओ. कंट्रोल नंबर -5222622080-लगातार नैटवर्क कवरेज से बाहर मिला। यही हाल डा. के.एल. त्रिपाठी के नाम से जारी नंबर -9415795809 का था, उधर टोल फ्री नंबर 8001805145 तो बार-बार मिलाने पर रॉन्ग नंबर बताता रहा।

Vatika