हाई अलर्ट के चलते कमिश्नरेट पुलिस को मिला बुलेटप्रूफ ट्रक

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 09:19 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): हाई अलर्ट के चलते कमिश्नरेट पुलिस को पुलिस विभाग की तरफ से बी.पी. (बुलेट प्रूफ) ट्रक मुहैया करवाया गया है, जो पुलिस के लिए लॉ एंड आर्डर को मेनटेन करने में काफी मददगार साबित होगा। ए.डी.सी.पी. हैड क्वार्टर दीपक पारिक ने बताया कि बी.पी. ट्रक लुधियाना पुलिस को 1 सप्ताह पहले ही मिला है, जिसे शहर के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर खड़ा किया जाएगा। बी.पी. ट्रक का प्रयोग शहर में एमरजैंसी के समय स्थिति कंट्रोल करने के लिए किया जाएगा। कई बार भीड़ की तरफ से पुलिस पर पथराव या गोलीबारी करने के मामले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस ट्रक में मौजूद फोर्स सेफ होगी और आसानी से भीड़ में पहुंचकर स्थिति कंट्रोल कर सकती है। इसके अलावा गैंगस्टरों के साथ मुकाबले के समय भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। 


जन्माष्टमी को लेकर किए जा रहे सुरक्षा इंतजाम 
ए.डी.सी.पी. पारिक के अनुसार जन्माष्टमी के त्यौहार पर शहर की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। थाना पुलिस से मीटिंगें करने के अलावा सभी मंदिरों में लगे कैमरों को विशेष तौर से चैक करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों के आसपास पी.सी.आर. गश्त बढ़ाई गई है। वहीं प्रत्येक एस.एच.ओ. से इलाके में पड़ते धार्मिक स्थलों की लिस्टें मांगी गई हैं, जिसके आधार पर सिक्योरिटी का प्लान तैयार किया जाएगा।

Vatika