हाई अलर्ट : मुख्य प्वाइंटों पर पुलिस तैनात, बस स्टैंड की सुरक्षा राम भरोसे

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 11:11 AM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): पंजाब में आतंकी वारदात की आशंका के तहत हाई-अलर्ट जारी करने पर महानगर के मुख्य प्वाइंटों पर तो पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया, लेकिन महानगर के बस स्टैंड पर जहां लाखों यात्रियों का आना-जाना है, वहां पुलिस फोर्स का नामोनिशान तक नहीं दिखाई दिया।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। हाई अलर्ट के चलते जब पंजाब केसरी की टीम ने बस स्टैंड का दौरा किया तो वहां किसी भी प्वाइंट पर कोई पुलिस फोर्स का सिपाही तक नजर नहीं आया। बस स्टैंड पर सिर्फ डॉग स्क्वाड की टीम ही पार्किंग स्थल व अन्य जगहों पर लोगों के सामान की जांच करते नजर आई। बस स्टैंड पर अक्सर अलर्ट के चलते मुख्यद्वार व अन्य जगहों पर पुलिस की टीम का कड़ा पहरा रहता है, लेकिन रा’य में हाई अलर्ट के बाद भी पुलिस सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। 

 


 

Vatika