तेज रफ्तार निजी बस पुलिस नाके से टकराकर पलटी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 04:17 PM (IST)

 लुधियाना (मोहिनी/ अमन): चंडीगढ़ से लुधियाना आ रही तेज रफ्तार निजी बस थाना फोकल प्वाइंट के अधीन पड़ती चौकी ईश्वर सिंह कॉलोनी में पुलिस द्वारा लगाए नाके से टकराकर बेकाबू होकर पलट गई। कथित तौर पर शराबी बस ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी और एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी जिससे उक्त वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 

इस दौरान  यात्रियों में भगदड़ मचगई और बस के अन्दर बैठी सवारियों को पुलिस और लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। बस के पलटने से एक सवारी की टांगें बस के नीचे फंस गईं जिससे उसकी दोनों टांगें कट गईं और पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। नाके पर खड़े पुलिस कर्मचारी जसविंद्र सिंह को भी गंभीर चोटें आईं जिससे वह घायल हो गया। 

जानकारी के मुताबिक बस में बैठी सवारियों का कहना है कि बस का ड्राइवर बहुत तेजी से बस को ले जा रहा था और उसको कई बार-बस को धीरे चलाने को कहा गया लेकिन ड्राइवर ने एक नहीं सुनी। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और वह बस को सही ढंग से नहीं चला पा रहा था। पुलिस नाके पर उसने नाके पर लगे बैरियर में सीधे टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई उसमें बैठी कुछ सवारियां को भी चोटें लगी हैं। पुलिस चौकी इंचार्ज सुरजीत सैनी ने बताया कि वह करीब यह हादसा करीब 9 बजे रात को हुआ। चंडीगढ़ से निजी बस तेज गति से बस आ रही थी। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Vatika