HP गैस कम्पनी ने मार्कीट में उतारा एक्सप्लोजन प्रूफ मैटीरियल वाला गैस सिलैंडर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 01:23 AM (IST)

लुधियाना: जल्द ही आपके रसोई घरों में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कम्पनी द्वारा एक ऐसा अनोखा घरेलू गैस सिलैंडर सप्लाई किया जा रहा है जो सुरक्षा के लिहाज से आपके परिवार के लिए वरदान साबित होगा। उक्त गैस सिलैंडर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ऐसे फायर मैटीरियल से तैयार किया गया है जो किसी भी अनहोनी घटना के दौरान जहां गैस सिलैंडर को आग लगने से महफूज रखेगा, वहीं सिलैंडर फटने जैसा जानलेवा हादसे से भी सुरक्षित करेगा। कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी ने इस विषय संबंधी बताया कि हिन्दुस्तान गैस कम्पनी द्वारा पहले चरण में देश के 2 प्रमुख शहरों अहमदाबाद व पुणे में 5000 घरेलू गैस सिलैंडर पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर उतारे गए हैं और जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे गैस सिलैंडर घर-घर पहुंचाने की योजना पर रणनीति तैयार की जा रही है। अधिकारी के अनुसार कम्पनी द्वारा गत वर्ष पैट्रोलियम मंत्रालय से इस संबंध में बातचीत कर टैंडर डाला गया था, जो अब पास होने के बाद सिलैंडर मार्कीट में उतारे जाएंगे।


पारदर्शी होंगे गैस सिलैंडर
जानकारी के मुताबिक कम्पनी द्वारा मार्कीट में लांच किए गए गैस सिलैंडर 3 विभिन्न साइजों 2, 5 व 10 किलो वजन में होंगे, जो पूरी तरह से पारदर्शी हैं। ऐसे सिलैंडरों में से कर्मचारियों द्वारा गैस चोरी करने की घटनाएं थम जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि नए गैस सिलैंडर मौजूदा 14.2 किलोग्राम वाले भारी भरकम गैस सिलैंडर के मुकाबले बहुत हल्के वजन के हैं और 10 किलो वाले सिलैंडर की कीमत करीब 2400 रुपए तक होगी।

Vatika