मेयर ने सम्भाली अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की कमान

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 09:57 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर में स्थित नई-पुरानी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ  कार्रवाई की कमान मेयर ने अपने हाथों में ले ली है, जिसके तहत उन्होंने कमिश्नर को लैटर जारी करके एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने के लिए बोला है।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम के एरिया में ऐसी सैंकड़ों अवैध कॉलोनियां बनी हुई है, जिन्होंने सरकार द्वारा 2013 के दौरान जारी पॉलिसी के तहत फीस जमा करवाकर अवैध कालोनियों को रैग्युलर नहीं करवाया। इसके अलावा कई ऐसी कॉलोनियां भी हैं, जिन्होंने पुरानी पॉलिसी के तहत आवेदन करके कुछ पैसा जमा करवाया था, लेकिन बाद में बाकी की फीस जमा करवाने नहीं आए। 

मेयर द्वारा अपनी लैटर में ऐसी कॉलोनियों की लिस्ट तैयार करने के लिए बोला गया है, जिसकी जिम्मेदारी कमिश्नर द्वारा बिल्डिंग ब्रांच को सौंप दी गई है।

Vatika