अवैध कालोनियों का मामला, ग्लाडा ने पुलिस के पाले में डाली गेंद

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 02:10 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): अवैध कालोनियों के मालिकों के खिलाफ दर्ज हो रहे बेनामी मामलों को लेकर ग्लाडा ने पुलिस के पाले में गेंद डाल दी है। यहां बताना उचित होगा कि गलाडा द्वारा किसी भी अवैध कालोनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए फर्द के आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेजी जाती है, लेकिन पुलिस द्वारा पिछले 2 दिनों में दर्ज किए गए ज्यादातर मामलों में अज्ञात लोगों का जिक्र किया गया है जिसे लेकर सिफारिश या सेटिंग होने की चर्चा सुनने को मिल रही है। इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने वाले जे ई वरिंद्र सिंह का कहना है कि ग्लाडा द्वारा रिपोर्ट के साथ फर्द लगाकर भेज दी जाती है, उसके आधार पर इंकवायरी करके पुलिस ने कार्रवाई करनी है। 

5 महीने पुराने मामलों में अब हो रहा है एकशन

अवैध कालोनियों के मालिकों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की जा रही एफ.आई.आर. को लेकर यह बात सामने आई है कि 5 महीने पुराने मामलों में अब एक्शन हो रहा है जिनमें से पूर्व ए.सी.ए. अमरेन्द्र मल्ली द्वारा पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल जनवरी के दौरान भेजी गई रिपोर्ट शामिल है जिसे लेकर डी.टी.पी. मुकेश चड्ढा का कहना है कि ग्लाडा द्वारा अवैध कालोनियों को लेकर केस दर्ज करने के लिए एक हफ्ते में करीब 10 केसों की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाती है, जिस पर पुलिस द्वारा अब कार्रवाई शुरू की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila