आर.पी.एफ. ने गिराए 20 अवैध निर्माण, 8 के खिलाफ  केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 09:22 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): रेलवे ट्रैक के आस पास अवैध निर्माण करने व रेलवे ट्रैक पर गंदगी फैलाने को लेकर आर.पी.एफ . ने लुधियाना-धूरी सैक्शन पर कार्रवाई की। इस दौरान उसने 20 अवैध निर्माण गिराए जबकि 8 लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट 145-बी व 147 के तहत कार्रवाई की। 

कमांडैंट अनिल कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार ट्रैक के आस पास अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ  विशेष मुहिम चलाई गई है जिसके तहत शनिवार को कार्रवाई की गई है। कारवाई के दौरान रेलवे ट्रैक पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की और लोगों को जागरूक किया गया कि ट्रैक पर गंदगी न फैंके। इससे रेलवे ट्रैक को होने वाले नुक्सान के बारे में भी लोगों को बताया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट के अफसरों के अलावा आर.पी.एफ . के जवान भी शामिल थी। कार्रवाई करने पर लोगों ने रोष भी जताया। इस दौरान रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग करने को लेकर भी आर.पी.एफ . ने एक ऑटो चालक के खिलाफ  रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।  

swetha