ADCP वन के इलाके में लॉटरी की दुकानों पर पुलिस का शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 01:19 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): अवैध लाटरी की दुकानें चला सरकार को हर रोज लाखों का चूना लगाने वालो पर ए.डी.सी.पी. वन गुरप्रीत सिंह की तरफ से शिकंजा कसा गया और एक दिन में अपने इलाके में मन्ना सिंह नगर, समराला चौक गोल मार्कीट, टूटीयां वाला मंदिर शिवपुरी, छावनी मोहल्ला, अशोक नगर, ढोक्का मोहल्ला में रेड करवा विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 21 एफ.आई.आर. दर्ज करवाई। ए.डी.सी.पी. ने स्पष्ट किया कि वे अपने इलाके में कोई भी अवैध लाटरी नहीं चलने देगें ताकि लोग अपने खून पसीने की कमाई वहां न गंवा सके। पुलिस के अनुसार मामले दर्ज करने के बाद पुलिस को लगभग 35 हजार की नकदी बरामद हुई है।

रेड के बाद खुली दुकान तो थाना प्रभारी जिम्मेदार
ए.डी.सी.पी. के अनुसार अक्सर देखने में आया है कि रेड होने के कुछ समय बाद फिर से लाटरी की दुकानें निम्न स्तर की पुलिस से सैटिंग कर खुल जाती है। लेकिन अब अगर कोई दुकान फिर से खुलती है तो उसका जिम्मेदार इलाके का एस.एस.ओ. होगा। इसके बारे में वे रिपोर्ट बनना उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।

कोतवाली में 5 मामले दर्ज
घंटाघर के पास लाटरी मार्कीट में रेड कर पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा है और उनके खिलाफ 5 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार उनसे लगभग 21 हजार की नकदी बरामद हुई है।

Vatika