वन विभाग की सतलुज दरिया में चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर छापामारी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 08:26 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आते सतलुज दरिया में आज शाम को रेत के अवैध कारोबार पर वन विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की। छापामारी में विभाग के रेंज अफसर जरनैल सिंह व ब्लाक अधिकारी बलवीर सिंह व अन्य अधिकारी शामिल थे।

सूचना मिलते ही ए.सी.पी. वैस्ट गुरप्रीत सिंह, थाना लाडोवाल के प्रभारी वरिन्द्रपाल सिंह व थाना सराभा नगर के प्रभारी बृजमोहन भी पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने खुदाई कर रही 2 पोकलेन मशीनों को जब्त कर थाना लाडोवाल पुलिस के हवाले कर दिया है। ए.सी.पी. गुरप्रीत सिंह के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जहां अवैध खुदाई हो रही है वह जगह वन विभाग के गांव गोइंदवाल की है, जिस पर मनदीप सिंह, राज कुमार व उनके अन्य साथी रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो कुछ लोग टिप्पर लेकर भाग निकले। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद ही मामला दर्ज करने की कार्रवाई होगी।

Anjna