अवैध माइनिंग : रेत भरी ट्राली पकड़ी, फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 10:26 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): लक्षय गर्ग जूनियर इंजीनियर कम माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा थाना दाखा को सूचना दी गई कि तलवंडी नौ आबाद के एरिया में दरिया सतलुज के पास अवैध माइनिंग का काम चल रहा है। सूचना के अधार पर ए.एस.आई. सतपाल सिंह ने विशेष छापामारी की तो दरिया से रेत भरी ट्राली-ट्रैक्टर सहित आ रही थी। 

माइनिंग टीम द्वारा रोकने पर अंधेरे का फायदा उठा कर ड्राइवर/मालिक फरार हो गए। जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी तलवंडी नौआबाद के रूप में हुई। उनके घर भी रेड की गई तो 2500 फुट रेता दो जगह से जमा किया हुआ था। ट्रैक्टर सोनालीका व रेत से भरी ट्राली कब्जे में लेकर उक्त व्यक्तियों खिलाफ थाना दाखा में 379, 506 आई.पी.सी 21 माइनिंग एक्ट अधीन केस दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash