अब इस इलाके में हो रही बूथ की दीवारें तोड़कर कॉरिडोर की जगह में कब्जा करने की कोशिश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 04:19 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): Improvement ट्रस्ट के एरिया में सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश करने के मामले एकाएक बढ़ गए हैं जिसके तहत किचलू नगर के बाद अब ऋषि नगर में बूथ की दीवारें तोड़कर कॉरिडोर की जगह में कब्जा करने की कोशिश हो रही है 

यहां बताना उचित होगा कि ऋषि नगर मार्केट में स्थित कॉर्नर बूथ की दीवारों को तोड़ दिया गया है जिसके बाद कॉरिडोर की जगह में कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जबकि improvement ट्रस्ट के नियमों के अनुसार बनाकर बेची गई किसी भी प्रॉपर्टी के स्टेंडर्ड डिजाइन में बदलाव नहीं किया जा सकता है लेकिन improvement ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा इस कब्जे को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है 

हालांकि यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गरमाने के बाद अब Improvement ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा काम बंद करवाने व अलॉटमेंट रद्द करने की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है इससे पहले किचलू नगर में भी बूथ की दीवारें तोड़कर कॉरिडोर की जगह में कब्जा करने की कोशिश की गई थी जो काम improvement ट्रस्ट द्वारा अलॉटमेंट रद्द करने का नोटिस जारी करने के बाद नगर निगम द्वारा बंद करवा दिया गया है 

 

Content Writer

Vatika