EO की गिरफ्तारी के बाद Improvement Trust में लगातार दूसरे दिन छाया रहा सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 01:59 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): विजीलैंस द्वारा ई ओ कुलजीत कौर व क्लर्क हरमीत सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में लगातार दूसरे दिन सन्नाटा छाया रहा। यहां बताना उचित होगा कि जब विजीलैंस द्वारा वीरवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में दबिश दी गई तो लगभग सभी मुलाजिम गायब हो गए।

इनमें से ज्यादा मुलाजिम दूसरे दिन भी ऑफिस में नजर नहीं आए। जिसकी वजह यह है कि विजीलैंस द्वारा उस क्लर्क प्रवीण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास राजगुरु नगर स्कीम का चार्ज था और उससे व ई ओ से काम करवाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप हरमीत पर लगाया गया है। जिसके मद्देनजर बाकी मुलाजिमों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस से दूरी बनाई हुई है, जिन्हें विजीलैंस द्वारा की जा रही जांच से जुड़े किसी मामले में नाम आने का डर सता रहा है।

डी सी एफ ए व अकाउंटेंट की भी हुई ट्रांसफर
पंजाब सरकार द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ई ओ, एस ई, एकसियन, एस डी ओ के अलावा डी सी एफ ए रिपन कक्कड व अकाउंटेंट यादविंद्र सिंह की भी ट्रांसफर कर दी गई है। उन्हें तुरंत रिलीव होने के लिए बोला गया है और उनकी जगह नए अफसरों की नियुक्ति की गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News