3 फाइनांस कंपनियों पर आयकर विभाग की दबिश

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 10:00 AM (IST)

लुधियाना/खन्ना(सुनील/सेठी): आयकर विभाग की खन्ना रेंज ने 3 फाइनांस कम्पनियों पर सर्वे किया। यह कार्रवाई बुधवार सुबह आरंभ की गई और देर शाम समाप्त हो गई।

सर्वे के दौरान उक्त यूनिटों में से 2 ने 1.5 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरैंडर करवा दी। जिन तीन कंपनियों में सर्वे हुआ उनमें मालेरकोटला रोड पर स्थित जशन फिनलीज लिमिटेड, गुरु अमर दास मार्कीट (खन्ना) स्थित राजपूत लीजिंग एंड फाइनांसिंग लिमिटेड व खन्ना में जी.टी. रोड स्थित प्रतीक फाइनांस कंपनी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई प्रिंसीपल कमिश्नर परनीत सिंह सचदेव के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि इस दौरान लीडिंग अफसर इंकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर अरविंद सुदर्शन, ए.सी.आई.टी. मंजीत सिंह, आई.टी.ओ. कुसुम व दर्जन के लगभग इंकम टैक्स इंस्पैक्टर व पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार विभाग को पिछले लंबे समय से उपरोक्त यूनिटों की शिकायत आ रही थी, जिसके चलते विभाग ने फाइनांस कंपनियों पर पैनी नजर बनाए हुए थी। इस कार्रवाई के दौरान विभाग के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं, जिसके आधार पर विभाग अपनी आगामी कार्रवाई करेगा व इससे संबंधित कई कंपनियों पर अपना शिकंजा कसेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News