आयकर विभाग ने तरुण जैन बावा व दुआ ब्रदर्स पर की एफ.आई.आर. दर्ज !

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 08:57 AM (IST)

लुधियाना(सेठी): आयकर विभाग ने पहली बार किसी एसोसिएशन पर एफ.आई.आर दर्ज की हैं, हाल ही में आयकर विभाग रेंज-3 ने एक नामी यूनिट स्थानीय बहादूर के रोड स्थित वीर इंटरप्रीसिस पर दबिश दी थी। यह कार्रवाई प्रिंसीपल कमिश्नर डी.एस. चौधरी के निर्देशों पर व मानव बंसल की अगुवाई में हुई, जबकि लीङ्क्षडग अफसर एस्सिटैंट कमिश्नर सरदार लाल मीणा शामिल रहे। अधिकारी यूनिट पर पहुंचे तो जहां एसो. व कारोबारियों ने मिलकर विभाग पर धावा बोल दिया था, जबकि बहादर के रोड टैक्सटाइल एंड निटवियर एसो. के सदस्यों ने नारे लगाना शुरू कर दिया था। 

सूत्रों की मानें तो एसो. के किसी मैंबर ने सरदार लाल मीणा का फोन भी छीन लिया था। अधिकारियों के साथ ऐसी बेरुखी विभाग को पसंद नहीं आई, जिसको देखते हुए आयकर अधिकारियों ने एसो. पर एफ.आई.आर दर्ज कर दी हैं, जिसमें आई.पी.सी धारा 353,186, 332, 109, 201, 379 बी, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जो सर्वे टीम को अपना कर्तव्य, भयभीत करने, धमकी देने, साक्ष्य के विनाश, ङ्क्षहसा को उत्तेजित करने, में बाधा डाल रहे थे, जिसमें एफ.आई.आर मुख्य तौर पर तरुण जैन बावा और दुआ ब्रदर्स (अमरजीत सिंह दुआ व अमन प्रीत सिंह दुआ) के साथ 30 से 40 लोगों पर दर्ज की गई हैं। इसमें वडियो एविडैंस जमा करवाया गया है, जिसमें इन व्यक्तियों ने सरकार एवं विभाग के खिलाफ काफी गलत शब्दों का उपयोग किया। 

उल्लेखनीय हैं कि निर्धारिती ने सर्वे की अगुवाई का विरोध नहीं किया और यहां तक की विशिष्ट सबूतों के आधार पर अघोषित आय 65 लाख रुपए विभाग को जमा भी करवाया हैं। सूत्रों की मानें तो यह एसो. हर एक विभाग के साथ ऐसे ही पेश आते हैं, जबकि ये पहली बार है, किसी विभाग ने एसो. के खिलाफ कार्रवाई की हैं।  आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर विनय कुमार झा ने कहा कि कर चोरी करने वालों पर सख्ती का रुख अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि जो कारोबारी सही ढंग से कार्य और समुचित तथा समय पर अपने आयकर की अदायगी करते हैं, उन्हें ङ्क्षचता करने की जरूरत नहीं हैं।

swetha