पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना को कैप्टन सरकार ने दिया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:24 PM (IST)

लुधियाना(बहल): लम्बे समय से पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना के कारोबारियों द्वारा महानगर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित करने की मांग अब शीघ्र पूरी होने जा रही है जिससे उद्योग जगत गदगद है।

पंजाब कैबनेट की आज हुई मिटिंग में लुधियाना के हलवारा स्थित इंडिन एयरफोर्स स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय सिविल टर्मिनल बनाने की मंजूरी मिलने से उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।हालांकि लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट से लुधियाना-दिल्ली के लिए घरेलू उड़ाने गत वर्ष 2 सितम्बर से चालू है लेकिन हौजरी, बाईसाईकिल, आटो पार्ट्स, फास्टनर, मशीन टूल और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री के हब लुधियाना कारोबार एयर क्नैक्टिविटी के अभाव में प्रभावित होने के कारण महानगर के उद्यमी पंजाब सरकार से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित करने की मांग कर रहे थे।

साहनेवाल एयरपोर्ट का रन 2 छोटा होने के कारण यहां से मात्र 70 सीटर एयरक्राफ्ट का संचालन ही संभव है और कोहरे फ्लाइट प्रभावित होने से कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने सम्भव होने से बड़े विमान यहां लैंड हो सकेंगे।

Vatika