जे.ई.ई. एडवांस तारूष गोयल ने ऑल इंडिया में पाया 16वां  रैंक

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): आई.आई.टीज में दाखिले के लिए पहली बार ऑनलाइन मोड़ में आयोजित जे.ई.ई. एडवांस की परीक्षा के रविवार को घोषित परिणामों में बी.सी.एम. आर्य स्कूल शास्त्री नगर के तारूष गोयल ने एक बार फिर से अपनी काबलियत का परचम फहराते हुए आल इंडिया में 16वां रैंक पाया है। इससे पहले जे.ई.ई. मेन्स के परिणाम में भी तारूष ने आल इंडिया में 23वां रैंक हासिल किया था। तारूष ने एडवांस की परीक्षा में 360 में से 306 अंक हासिल किए हैं। 

आई.आई.टी. कानुपर की ओर से करवाई गई एडवांस की परीक्षा में इस बार बेशक स्टूडैंट्स के अंक पिछले वर्ष की अपेक्षा कम हुए हैं लेकिन रैंकिंग में काफी सुधार आया है। वर्ष 2017 में 302 अंक पाने वाले रोहन बांसल ने आल इंडिया में 122वां रैंक हासिल किया था लेकिन इस बार एडवांस का मुश्किल पेपर होने के बावजूद भी टॉप 1000 में लुधियाना के 6 स्टूडैंट्स ने अपना स्थान बनाने में सफलता पाई है। 

आई.आई.टी.-जे.ई.ई. के प्रमुख कोचिंग इंस्टी४यूट एजुस्केयर दुगरी से कोङ्क्षचग प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुषांत गोयल ने 269 अंकों के साथ आल इंडिया में 119वां रैंक पाया जबकि गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर के पलाशदीप सिंह ने 235 अंकों के साथ 476वां रैंक, सहज अग्रवाल ने 229 अंकों के साथ 573, डी.ए.वी. स्कूल पक्खोवाल रोड के जसकर्ण ने 606वां रैंक आल इंडिया में हासिल किया है। एजुस्केयर दुगरी के डायरैक्टर साइंस विंग तेजप्रीत सिंह ने बताया कि देश की प्रमुख 23 आई.आई.टीज की करीब 11000 सीटों के लिए आयोजित एडवांस की परीक्षा में उनके इंस्टी४यूट के करीब 100 में से करीब 50 विद्याॢथयों ने कलीयर करके आई.आई.टी. से इंजीनियरिंग करके अपने भविष्य की राह आसान की है। 
2 वर्ष तक फेसबुक और व्हाट्सएप से दूर रहा टॉपर तारूष 

जे.ई.ई. एडवांस के रविवार को घोषित परिणामों में आल इंडिया में 16वां रैंक पाने वाले तारूष गोयल ने यह सफलता हासिल करने के लिए काफी मेहनत करने के साथ उन चीजों को भी अपने से दूर किया जो उसकी सफलता की राह में रोड़ा अटका सकती थी। जी हां, इन दिनों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए टाइम पास का साधन बन चुके सोशल मीडिया के फेसबुक व व्हाट्सएप से तारूष ने पूरे 2 वर्ष तक दूरी बनाई रखी। यही नहीं इस टॉपर ने मोबाइल पर कोई गेम तक भी नहीं खेली। इस बात का खुलासा स्वयं तारूष ने करते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया से दूर न होता तो आज यह मुकाम शायद न हासिल कर पाता। 

भविष्य में अपने साफ्टवेयर प्रोग्राम लांच करने का सपना देख रहे इस होनहार छात्र की अचीवमैंट की लिस्ट काफी लंबी है। सतपाल मित्तल स्कूल से 10वीं और बी.सी.एम. स्कूल शास्त्री नगर से 12वीं करने वाले तारूष ने एन.टी.एस.ई. में सफलता पाने के अलावा कई गतिविधियों में विदेशों में भी भारत का प्रतिनिधितत्व किया है। तारूष आई.आई.टी. मुंबई में एडमिशन लेना चाहता है। इस छात्र के पिता डा. सुनील गोयल सरकारी अस्पताल धांधरा में तैनात हैं जबकि माता डा. रिंकल गोयल जस्सोवाल के सरकारी अस्पताल में डाक्टर हैं। तारूष ने जे.ई.ई. मेंस में भी 335 अंकों के साथ देश भर में 23वां रैंक पाया था। 

बी.टैक करके राजनीति में आना चाहता है सुशांत
देश के युवाओं की रूचि अब राजनीति में भी होने लगी है। इस बात का प्रमाण है कि जे.ई.ई. एडवांस में 119वां रैंक पाने वाला एजुस्केयर का छात्र सुशांत सोंधी आई.आई.टी. में बी.टैक की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में आना चाहता है। सुशांत ने कहा कि मौजूदा समय में देश की राजनीति में पढ़े लिखे युवाओं की जरूरत है। इसलिए वह स्वयं बी.टैक के बाद राजनीति में आएगा। आर्य मोहल्ला के रहने वाले सुशांत के पिता सुमंत सोंधी पंजाबी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं जबकि माता मधु सोंधी हाऊस वाइफ हैं। सुशांत ने कहा कि वह आई.आई.टी. दिल्ली से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता है। अपनी सफलता का श्रेय सुशांत ने पिता सुमंत सोंधी को दिया। 

इलैक्ट्रीकल इंजीनियर बनेगा पलाशदीप सिंह

ऑल इंडिया में 476वां रैंक पाने वाला गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर का छात्र पलाशदीप सिंह भविष्य में इलैक्ट्रीकल इंजीनियर बनेगा। अपनी सफलता का श्रेय माता हरप्रीत कौर को देते हुए पलाशदीप ने कहा कि वह आई.आई.टी. कानपुर में एडमिशन लेना चाहता है। परीक्षाओं के दिनों में इस छात्र ने 8 से 9 घंटे तक प्रतिदिन स्टडी की और मोबाइल चलाना छोड़ दिया।

15 जून से शुरू होगी सीट अलाटमैंट की प्रक्रिया
एडवांस कलीयर करने वाले स्टूडैंट्स के लिए आई.आई.टीज की कौंसङ्क्षलग एवं सीट अलाटमैंट की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। पहले चरण में स्टूडैंट्स 25 जून तक ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ४वाइस फीङ्क्षलग 25 जून तक भर सकते हैं। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर से रैंक के आधार पर की जाने वाली सीट अलाटमैंट में छात्र 27 जून से अपनी पसंद के आधार पर सीट ले सकते हैं। 7 राऊंड में होने वाली सीट अलाटमैंट प्रक्रिया के सभी दौर 18 जुलाई तक चलेंगे। 

कट ऑफ में 2 अंकों की गिरावट
एडवांस की परीक्षा ऑनलाइन होने का असर यह भी है इस बार कटऑफ पिछले वर्ष की अपेक्षा 2 अंक गिर गई है। पिछले वर्ष जनरल की कटऑफ 128 अंक तक थी जो इस बार 2 अंक गिरकर 126 अंक रह गई। इसके अलावा ओ.बी.सी. की कट ऑफ 116 से घटकर 114, एस.सी. व एस.टी. वर्ग की 64 से गिरकर 63 अंकों तक आ गई। 

एजुस्केयर के इन स्टूडैंट्स ने एडवांस में पाई सफलता
एजुस्केयर दुगरी के तेजप्रीत सिंह ने बताया कि सुषांत सोंधी ने 119वां, पलाशदीप सिंह ने 476वां, सहज अग्रवाल ने 573वां, निखिल पत्नी ने 1158वां, रोहित मक्क्कड़ ने 2551वां, गोरीश मागो ने 3328वां, कर्ण शर्मा ने 3443वां, ईश ने 3708वां, वत्सव रतड़ा ने 3814वां, फतेह सिंह ने 4310वां,देव परदेसी ने 4453वां,हरदय ग्रोवर ने 6134वां, मानव सिंगला ने 7900वां, राहुल ने 8175वां, नंदिनी ने 8197वां, शुभम चुघ ने 8220वां, हाॢदक ने 8931वां, अनिरुद्ध सूद ने 8965वां, जवतेश्वर सिंह गिल ने 9069वां, मीतेश ने 9961वां, प्रियंका ने 11063वां, सरगुण कौर कोहली ने 11193वां रैंक आल इंडिया में हासिल किया। 
 

Punjab Kesari